For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: AAP की यूथ विंग कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को देगी पूर्ण समर्थन

08:06 PM Jan 03, 2025 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  aap की यूथ विंग कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को देगी पूर्ण समर्थन
Advertisement

✍️ एक कार्यक्रम में आप यूथ विंग के जिलाध्यक्ष दानिश कुरेशी ने किया ऐलान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की यूथ विंग कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को समर्थन देगी। इस बात का ऐलान आज आप के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष दानिश कुरेशी ने कचहरी बाजार अल्मोड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में किया।

गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में इस बार आप युवा मोर्चा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। आज संगठन के जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी ने घोषणा की कि आप युवा मोर्चा कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी का पूर्ण समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने पूर्व में व्यापार मंडल अध्यक्ष के रुप में अल्मोड़ा की मूलभूत समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के समर्थन का निर्णय लिय गया है। इस मौके पर सादिक कुरैशी, फहीम कुरैशी, अनास कुरैशी, जुबेर कुरैशी, दिलशाद अंसारी, मनव्वर अंसारी, वसीम अंसारी, दीपक भट्ट, अमित भट्ट, गिरीश भट्ट, पवन टम्टा, निक्कू बिष्ट, सिकंदर आजम, भास्कर जोशी, पारस खतरी, दिलवार कुरैशी, अदनान कुरैशी, हिमांशु भट्ट, करण जोशी, भावेश बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, आदित्य नारायण, ताजीम कुरैशी, निशाद अंसारी, सावन कुमार, मोहित कुमार, सौरभ बिष्ट, अजय बिष्ट, मोहिसन अंसारी सहित दर्जनों युवा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement


Advertisement