बागेश्वर: एबीवीपी कार्यकर्ता कैंपस की समस्याओं को लेकर फिर मुखर
✍️ कालेज में प्रदर्शन, निदेशक को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप कार्यकर्ता एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इन समस्याओं को लेकर उन्होंने कैंपस निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। प्रांत सहमंत्री सौरभ जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को बीडी पांडेय कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वहीं सभा के बाद कैंपस निदेशक प्रो. जीसी साह को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि कई महीने पहले उन्होंने बीएस प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश छात्र के 12वीं के अंकपत्र को फर्जी बताया था। इसकी जांच की मांग की थी, लेकिन आज तक इसकी जांच नहीं हो पाई है। इसके अलावा चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। इसके बावजूद कैंपस में बैनर आदि लगने लगे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि गत दिनों कैंपस में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसमें भ्रामकता से भरे पर्चे बांटे गए। इसकी भी जांच की मांग उन्होंने की, लेकिन आज तक जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने कैंपस प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर जिला संयोजक बबलू मेहरा, विक्रम दानू, करन, सुमित, रोहित, मेघा, प्राची, उमेश मेहता, उमेश शाही व दीपक दानू आदि शामिल थे।