For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Accident : कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत, 02 घायल अल्मोड़ा रेफर

09:15 PM Nov 26, 2024 IST | Deepak Manral
accident   कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत  02 घायल अल्मोड़ा रेफर
Accident : कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत, 02 घायल अल्मोड़ा रेफर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां मंगलवार देर शाम सुयालबाड़ी के पास एक तेज रफ्तार कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार संख्या यूपी 14 एफके 4050 जागेश्वर को जागेश्वर को जा रही थी तभी सुयालबाड़ी के पास विपरीत दिशा से आती एक बाइक से कार की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार बेरीनाग से हल्द्वानी बारात में शामिल होने जा रहा था।

Advertisement

क्वारब चौकी पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस चौकी से एसआई गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा व विजय आगरी सीएचसी सुयालबाड़ी ले गए। जहां डॉ. खुशबू परवीन व जीएनएच नर्स कमलेश ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में बाइक सुवार सुनील कुमार उम्र 27 साल पुत्र मोहन कुमार तथा कार चालक रोहित कोहली उम्र 23 साल पुत्र जगदीश घायल हो गए। ​टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा व बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Advertisement


Advertisement
×