EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हादसा : अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जेसीबी , चालक की मौत

07:01 PM May 15, 2024 IST | CNE DESK
नदी में जा गिरी जेसीबी , चालक की मौत
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविंदघाट तैया पुल के पास एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति के सड़क पर ही छिटक जाने से जान बच गई।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/river-me-pickup.mp4

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे में जोशीमठ से आगे पैगा पुल के पास गाबर कंपनी की एक जेसीबी अनियंत्रित होकर अलकनंदा नंदी में जा गिरी। यह जेसीबी बद्रीनाथ से जोशीमठ लाई जा रही थी।

Advertisement

सूचना मिलने पर थाना गोविंदघाट पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार जेसीबी में दो लोग सवार थे जिसमें से दुर्घटना के समय 01 व्यक्ति रोड पर ही कूद गया था जबकि दूसरा व्यक्ति जो जेसीबी ऑपरेटर था, जेसीबी मशीन के साथ नदी में जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लक्ष्मण सिंह ने दिखाई समझदारी, बचा ली खुद की जान

मृतक की पहचान विपिन भट्ट 30 साल पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम पोखरी बंगथल चमोली के रूप में हुई है। इस हादसे में उसका साथी लक्ष्मण सिंह 26 साल पुत्र हयात सिंह ग्राम नारंगी, नंदा नगर घाट, चमोली की जान बच गई। चूंकि उसने जेसीबी अनियंत्रित होने पर सड़क पर ही छलांग लगा दी थी।

Advertisement

बता दें कि यह हादसा मगंलवार रात हुआ था, लेकिन घुप्प अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू आपरेशन आज शुरू हुआ। इस दौरान जेसीबी चालक विपिन भट्ट का शव दुर्घटनास्थल पर ही नदी किनारे मिल गया।

Advertisement

Related News