For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

आगरा-एक्सप्रेस-वे पर हादसा; स्कॉर्पियो पलटने से 5 की मौत

03:01 PM Jul 19, 2024 IST | CNE DESK
आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा  स्कॉर्पियो पलटने से 5 की मौत
Advertisement

UP News | उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित बहलोलपुर गांव के पास बीती गुरुवार देर शाम ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन की मौत और तीन जख्मी हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे। यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात दो युवकों ने दम तोड़ दिया। एक युवक का इलाज कानपुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार बस्ती थाना परशुरामपुर गांव के रहने वाले राज कुमार सिंह का बेटा महेंद्र सिंह अपने साथी अयोध्या थाना नया बाजार के बिलासपुर गांव निवासी वैभव पांडेय व यही के रहने वाले मनोज सिंह (45) पुत्र समर बहादुर सिंह, अरविंद सिंह (40) पुत्र भगवान सिंह और आशीष कुमार (45) पुत्र मिठाई लाल तथा नयाबाजार निवासी अनुज पांडेय के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे।

Advertisement

शाम को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित बहलोलपुर गांव के पास ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार छह लोग जख्मी हो गए। जानकारी पर पुलिस व यूपीडा टीम से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सीएचसी बांगरमऊ भिजवाया। जहां डॉक्टर ने वैभव पांडेय, मनोज सिंह व अरविंद सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जख्मी महेंद्र व आशीष तथा अनुज पांडेय को प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में कुछ देर उपचार के बाद महेंद्र ओर अनुज पांडे ने भी दम तोड़ दिया। कुल पांच लोगों की मौत होने के बाद हडकंप मचा रहा। एक घायल आशीष का इलाज चलता रहा।

हादसे की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने घायल से घटना की जानकारी ली। उधर हादसे की सूचना पर एसडीएम नम्रता सिंह, सीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है।

उत्तराखंड का लाल श्रवण चौहान लद्दाख सीमा पर शहीद

Advertisement


×