केदारनाथ पैदल मार्ग में हादसा, भरभरा कर गिरा ढाबा, 7 तीर्थ यात्री मलबे में दबे
केदारनाथ यात्रा पड़ाव के मीठा पानी में एक ढाबा अचानक भरभरा कर ढह गया। इस दौरान वहां बैठे 7 तीर्थयात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। बाकी का इलाज बेस अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है। हादसे का शिकार तीर्थयात्रियों में 6 मध्य प्रदेश और 01 दिल्ली का है।
सीएनई रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ाव के मीठा पानी में एक बड़ा हादसा हो गया। गत रात्रि यात्रा पड़ाव के मीठा पानी में एक ढाबा अचानक टूट कर गिर गया। इस दौरान वहां बैठे लोग घायल हो गए। यह घटना केदारनाथ पैदल मार्ग की है।
मलबे में दब सात लोगों का रेस्क्यू किया गया। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित मलबे से निकाला और उपचार के लिए गौरीकुंड अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद 5 को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
देर शाम हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम साढ़े 8 बजे यह हादसा हुआ। जब सोनीपत हरियाणा के तीर्थयात्री ने डीडीएमओ को सूचना दी कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव मीठा पानी के पास एक कच्ची दुकान यानी ढाबा अचानक से टूट गया और ढाबे में बैठे करीब 7 तीर्थयात्री मलबे में दब गए हैं, जिसके बाद डीडीआरएफ़ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
घायलों में 6 यात्री ग्वालियर, मध्यप्रदेश व एक यात्री फरीदाबाद दिल्ली का रहने वाला है। घायलों में ग्वालियर मध्य प्रदेश के निकान्त यादव पुत्र शिव सिंह यादव उम्र 14 वर्ष, रीना यादव पत्नी शिव सिंह यादव, उम्र 36 वर्ष, रेखा यादव पत्नी प्रताप सिंह, उम्र35 वर्ष, आराध्य यादव पुत्र प्रताप सिंह उम्र 13 वर्ष, श्रेयांश पुत्र प्रताप सिंह उम्र 13 वर्ष, कार्तिक यादव पुत्र शिव सिंह, उम्र 09 वर्ष व फरीदाबाद दिल्ली के उज्ज्वल भाटिया पुत्र सुनील अनैजा उम्र23 वर्ष शामिल हैं।
घायलों में 5 को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजने के बाद 3 की हालत में सुधार देखते हुए छुट्टी दे दी गई, जबकि रीना यादव की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट किया गया। इसके अलावा 13 वर्षीय श्रेयांश की भी स्थिति नाजुक बनी थी, इन्हें एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया।