For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंटर और ट्रक की टक्कर के बाद कार सवार मदद करने उतरे; दूसरी कार ने रौंदा, 4 की मौत

11:44 AM Dec 17, 2024 IST | CNE DESK
कैंटर और ट्रक की टक्कर के बाद कार सवार मदद करने उतरे  दूसरी कार ने रौंदा  4 की मौत
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार और मंगलवार की रात हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुये शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिये है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के 161वें किलोमीटर पर देर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक और कैंटर में भिड़ंत हो गई, जिससे कैंटर गाड़ी एक्सप्रेस-वे के बीच रास्ते में खड़ी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही कार रुकी और उसमें सवार उतरकर कैंटर गाड़ी के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने लगे। इस बीच पीछे से आई एक अन्य कार ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। इसमें चार की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।

Advertisement

कहा जा रहा है कि ट्रक और टैंकर में टक्कर होने से आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले मार्ग बंद हो गया था। पीछे से आ रही कार के चालक ने रास्ते में टैंकर और ट्रक खड़े होने पर ब्रेक लगाए। कार से चार लोग उतरे और ट्रक में फंसे लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान आगरा से नोएडा की तरफ आ रही तेज स्पीड कार ने ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए खड़े कार सवार लोगों को चपेट में ले लिया।

Advertisement

Advertisement
×