Accident : ड्यूटी को जा रहे स्कूटी सवार को टैंकर ने मारी जोरदार टक्कर, मौत
12:02 PM Jul 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
Accident in Rudrapur : सिडकुल चौक पर हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक की टैंकर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मृतक यहां सिडकुल की कंपनी में कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी संख्या यूके 06 ए सी 7994 से जगदीश गाबड़ी अपनी ड्यूटी को जा रहे थे। इसी दौरान सिडकुल चौक पर एक टैंकर यूके 06 सीबी 3630 से उनकी स्कूटी की भिडंत हो गई। वह सड़क पर गिरे और टेंकर के पहिये के नीचे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जगदीश गाबड़ी सिडकुल की कंपनी में काम करते थे और आज सुबह अपनी ड्यूटी के लिए रोज की तरह स्कूटी से जा रहे थे। इस बीच यह भयानक हादसा हो गया।