EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Accident : सड़क से बाहर लटका सिलेंडरों से भरा ट्रक, खतरे में आ गई जान

06:39 PM Nov 15, 2024 IST | Deepak Manral
सड़क से बाहर लटक गया सिलेंडरों से भरा ट्रक, खतरे में आ गई जान
Advertisement

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर भड़के मोनू

अल्मोड़ा। नगर के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर आज सायं सिलेंडर से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। ट्रक का अगला पहिया सड़क से बाहर हो गया। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद में स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला।

Advertisement

Advertisement

मौके पर पहुंचे सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वर्षों से यह मार्ग बदहाल स्थिति में है। यहां तक की मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इस मार्ग के सुधारीकरण एवं मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग मौन बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था और सिलेंडरों से भरा ट्रक नीचे खाई में जा सकता था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस सड़क के सुधारीकरण के लिए सरकार के द्वारा धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है, लेकिन बावजूद उसके अभी तक विभाग संबंधित सड़क का ना तो सुधारीकरण करवा पाया है और ना ही इसके किनारे सुरक्षा रेलिंग लगा पाया है।उन्होंने कहा कि सल्ट में इतनी भीषण बस दुर्घटना होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग नींद से नहीं जागा। ऐसा लगता है की गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर भी विभाग को ऐसी ही किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग में ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। इस अवसर पर अभिषेक जोशी, बलवंत सिंह, गोलू भट्ट, नरेंद्र बनोला, भावेश पांडे विनय पांडे आदि ने भी लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गहरा रोष व्यक्त किया।

Advertisement

Related News