EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: विद्यार्थी की उपलब्धि ही शिक्षक की वास्तविक पूंजी

05:09 PM Aug 10, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ डायट में तीन दिनी क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हो गया है। समापन पर जनपद में तीनों विकासखंडों के आठ प्राथमिक विद्यालयों को जिले से उत्कृष्ट निपुण विद्यालयों की श्रेणी में चयनित होने पर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनय कुमार ने कहा कि एक शिक्षक की वास्तविक पूंजी उसके विद्यार्थियों की उपलब्धियां होती है। इसकी बुनियाद को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी हितधारकों की है। डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने जनपद के निपुण श्रेणी के सभी 55 विद्यालयों के शिक्षकों को पूरे मनोयोग से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डायट एफएलएन समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष का प्रशिक्षण नेतृत्व क्षमता विकास, बाल मित्र पुस्तकालय निर्माण, विद्यालय विकास योजना, निपुण शिक्षक संदर्शिकाओं के उपयोग, रीडिंग कॉर्नर का संचालन, विद्यालय की सामान्य प्रक्रियाओं के बेहतरीन करण एवं प्रधानाध्यापक की भूमिकायें एवं उत्तरदायित्व पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुस्पति अवस्थी, बलवंत सिंह, संजय पूना, विजय नौटियाल, प्रवेश, संजय सेमवाल, अलिस्बा, डॉ. केएस रावत, कैलाश प्रकाश चंदोला, डॉ. हरीश जोशी, चंद्र प्रकाश कर्नाटक, मंजू गड़िया, रीता जोशी, विष्णु दत्त जोशी, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News