दीपावली से पहले जुआरियों पर एक्शन, जुए के 02 अड्डों पर छापेमारी
16 जुआरियों की हुई गिरफ्तारी, मौके से लाखों रुपये बरामद
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। दीपावली पर्व से पूर्व चल रहे जुए के अड्डों पर छापेमारी कर पुलिस ने एक लाख से अधिक की धनराशि बरामद करते हुए बड़ी संख्या में जुआरियों की गिरफ्तारी की है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान भट्ट इलेक्ट्रिकल्स व गारमेंट्स की दुकान की दूसरी मंजिल में छापा मारा। यहां 09 व्यक्तियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मौके से 1 लाख 20 हजार रूपए व 52 ताश के पत्तों भी बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में एसआई मनोज अधिकारी, संजीत राठौर प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित ललित कुमार एसओजी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी, सुनील आगरी, रविंद्र खाती, रियाज अहमद व चंदन नेगी एसओजी शामिल रहे।
थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार
उधर थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, 52 तास के पत्ते व नगदी 10140 रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी के विरुद्ध थाने में धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों से एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, 52 तास के पत्ते व नगदी 10,140 रुपया बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसआई निधी शर्मा, कांस्टेबल हरीश रावत, विनोद नाथ, कांस्टेबल सुनील कुमार, दिलशाद अहमद व महबूब अली शामिल रहे।