EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज, जारी होगी ​अधिसूचना !

11:13 AM Nov 03, 2024 IST | Deepak Manral
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज
Advertisement

संभावित प्रत्याशियों की बढ़ रही धड़कनें

सीएनई डेस्क। उत्तराखंड प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। 08 नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन पूरा होने के बाद अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना बन रही है। सबसे बड़ा इंतजार ​सरकार द्वारा आरक्ष्ण पर अंतिम मोहर लगाए जाने का है। फिलहाल प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होने के कयास लगातार लगाए जा रहे हैं। चुनाव को लेकर अभी से तमाम राजनैतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। विभन्न निकायों में कई संभावित प्रत्याशियों ने जन संपर्क तक शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ़्ते चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

Advertisement

प्रशासकों के सहारे व्यवस्था

बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव तय समय सीमा से नहीं कराए जा सके हैं। यहां गत 02 दिसंबर 2023 में ही नगर निकायों का 5 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके बाद से ही तमाम नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त किए गए थे। इस तरह प्रदेश के नगर निकायों को पिछले करीब 11 महीने से प्रशासक ही चला रहे हैं। समय पर चुनाव नहीं होने के कारण प्रशासकों का कार्यकाल भी दो बार बढ़ाया जा चुका है।

पहले दिसंबर 2023 में 6 महीने के लिए प्रशासक बैठाए गए, फिर जून महीने में इनका कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाया गया। इसके बाद भी चुनाव नहीं हो पाने के कारण शासन ने नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल नए बोर्ड के गठन तक के लिए बढ़ाने का आदेश जारी किया। हालांकि यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और सरकार ने हाईकोर्ट में भी अक्टूबर तक चुनाव कराने का हलफनामा दिया, लेकिन सरकार आरक्षण की व्यवस्था पूरी नहीं हो पाने के कारण चुनाव नहीं करवा पाई।

Advertisement

इसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारी पूरी करने के बाद सरकार से जल्द ही आरक्षण व्यवस्था पर फाइनल निर्णय होने के बाद चुनाव कराए जाने का दावा किया है। फिलहाल प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और ओबीसी आरक्षण की नियमावली के लिए अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अनुमोदन होने के साथ ही आरक्षण की व्यवस्था का पूरा प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा और इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगा। फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचक नामावली बनाने का काम कर रहा है।

Advertisement

उधर 8 नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार होगा। इसी दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण की व्यवस्था का प्रारूप भी सरकार से प्राप्त हो जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि 10 नवंबर को आयोग अधिसूचना जारी कर देगा।

नियमावली का इंतजार

नियमावली आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि इस बार कौन-कौन से नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में ओबीसी के कौन से पद होंगे। जनरल, एससी, एसटी के कौन से पद होंगे। अभी कई जगहों पर कयासबाजी का दौर चल रहा है।

यह भी जानिए —

उत्तराखंड में हाल में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ दो नए नगर निगम बने हैं। अतएव यहां चुनाव को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह बना हुआ है।

प्रदेश में नगर निगम की लिस्ट —

  1. रुद्रपुर
  2. काशीपुर
  3. हल्द्वानी
  4. देहरादून
  5. ऋषिकेष
  6. कोटद्वार
  7. श्रीनगर
  8. हरिद्वार
  9. रुड़की
  10. अल्मोड़ा
  11. पिथौरागढ

    इनमें से रुड़की, कोटद्वार व हरिद्वार को छोड़ सभी में भाजपा का कब्जा रहा है। वहीं नवगठित नगर निगम अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व श्रीनगर के भाग्य का फैसला तो चुनाव के बाद ही होगा।

Tags :
उत्तराखंड नगर निकायउत्तराखंड निकाय चुनावचुनाव 2025चुनाव अधिसूचना जारीनगर निगम चुनावनगर पालिका चुनाव

Related News