बागेश्वर: अपर उप निरीक्षक भगवंत सिंह को एसपी के हाथों सम्मानित
✍️ नेशनल पुलिस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस लाइन में तैनात अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह ने नेशनल पुलिस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हेें सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस लाइन बागेश्वर में तैनात अपर उप निरीक्षक भगवंत सिंह ने छत्तीसगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के 105 किग्रा भारवर्ग में, स्कॉट में 282.50 किग्रा, बैंच प्रेस में 155 किग्रा व डेड लिफ्ट में 270 किग्रा (कुल 707.50) में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। उन्होंने वर्ष 2010 में सीनियर नेशनल बैंच प्रेस में गोल्ड व 2010 में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में गोल्ड और नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड, सिल्वर मेडल एवं वर्ष 2011 में जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल प्राप्त किया गया । वर्तमान में उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस (महिला एवं पुरुष) पावर लिफ्टिंग टीम के कोच के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने पुलिस कार्यालय ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी एवं प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी मौजूद रहे।