For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, सड़क पर उतारी की जेसीबी

05:45 PM May 07, 2024 IST | CNE DESK
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा  सड़क पर उतारी की जेसीबी
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
Advertisement

हरिद्वार। लक्सर में आज प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से तमाम स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानों में इस्तेमाल हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए। साथी ही प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर भी कार्रवाई हुई।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि लक्सर में लंबे समय से कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण कर रखा था। नगर पालिका व प्रशासन की चेतावनी को भी इनके द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। जिस कारण आज लक्सर प्रशासन जेसीबी मशीन लेकर सड़क पर उतर पड़ा।

Advertisement

इस मौके पर लकसर नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

लक्सर उप जिलाधिकारी द्वारा कई दुकानदारों के चालान कटवाए गए। दुकानों में इस्तेमाल हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए। पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई।

Advertisement

जिन दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त की गई उनके 500—500 के चालान व जिन दुकानदारों से घरेलू सिलेंडर पकड़े गए उनसे 5000 रुपये के चालान के वसूले गए। साथ ही अन्य अतिक्रमण करने वालो पर भी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई।

कई दुकानें जो अस्थाई रूप से बनाई गई थी उन्हें जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जायेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी इन लोगों ने अतिक्रमण पीछे हटाना जरूरी नहीं समझा। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलवा दी गई। अगर भविष्य में भी कोई इस तरह का अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement