CM Yogi से मिलने के बाद, Akhilesh ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजाई बैंड और BJP ने परेशानी की सर्चित
Akhilesh Yadav: चुनावी बांड ने BJP को हरा दिया है। इसके बाद वह प्रताड़ना पर उतर आई है। इसका असर दिल्ली में दिख रहा है, जहां मुख्यमंत्री को जेल भेजा जा रहा है. लेकिन अन्याय की भी एक उम्र होती है. एक समय के बाद वह नष्ट भी हो जाता है। यह बातें SP मुखिया Akhilesh Yadav ने शुक्रवार को जिला जेल में पूर्व मंत्री आजम खां से मुलाकात के बाद कहीं। चुनावी बांड पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चंदा ले सकते हैं, लेकिन वे सत्ता में हैं.
करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अनूप गुप्ता से बाहर निकले Akhilesh ने कहा कि BJP उत्पीड़न के जरिए आवाज दबाना चाहती है। जिला जेल के बाद वह पूर्व विधायक के आवास पहुंचे और करीब आधे घंटे तक चर्चा की।
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में BJP को 2.5 लाख वोटों का नुकसान होगा
उन्होंने पेपर लीक मामले पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसे लेकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में विरोध है. करीब साठ लाख अभ्यर्थियों और उनके परिवार के तीन सदस्यों को जोड़ दें तो यह संख्या डेढ़ करोड़ तक पहुंच जाती है। यदि इसे 80 लोकसभा क्षेत्रों में विभाजित किया जाए तो BJP को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 2.5 लाख वोटों का नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 'PDA' NDA को हरायेगी. हालांकि, पत्रकारों के पूछने पर भी वह भारत का जिक्र करने से बचते रहे, जबकि यहां की सीट Congress के खाते में गई है।
छह महीने में पहली बार मिलने पहुंचे Akhilesh
बेटे के दो प्रमाणपत्रों के मामले में पूर्व मंत्री आजम खां को 22 अक्टूबर 2023 को रामपुर से जिला जेल में शिफ्ट किया गया था. इस दौरान SP का कोई भी बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं आया था. हालांकि, उनके परिजनों के अलावा पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव जरूर पहुंचे थे।
छह महीने में आजम खान से Akhilesh Yadav की यह पहली मुलाकात है. एक सप्ताह पहले भी Akhilesh के आने की चर्चा थी. बताया जाता है कि तब आजम ने मिलने से इनकार कर दिया था. इससे पहले आजम ने Congress प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से भी मिलने से इनकार कर दिया था.
केवल SP नजर आने चाहिए, Congressmen नहीं
इस दौरान सिर्फ SP जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, विधायक अनिल वर्मा, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया आदि नेता ही नजर आए। गठबंधन में शामिल Congress का कोई नेता नहीं पहुंचा. इस पर भी चर्चा होती रही.