अल्मोड़ा: चोरी की वारदातों के बाद इंद्रा कालोनी वासियों में दहशत
✍️ चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर सीओ सिटी से मिले क्षेत्रवासी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के लोअर माल रोड से सटे इंद्रा कालोनी में गत 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को हुई चोरी की वारदातों से कालोनीवासियों में गुस्सा है। इसी क्रम में इंद्रा कालोनी वासी आज सीओ सिटी से मिले और चेतावनी दी कि यदि चोरियों का खुलासा शीघ्र नहीं हुआ, तो कालोनीवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इंद्रा कालोनी के कुछ लोग आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीओ सिटी से मुलाकात की और कालोनी में चोरी की वारदात को लेकर रोष जताया। उन्होंने चोरी का खुलासा करने के लिए एक सफ्ताह का वक्त दिया। इसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों के बाद से कालोनीवासी दहशत में हैं, क्योंकि चोरों पर धारदार हथियार भी देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि चोर पकड़े नहीं गए, तो चोरों का हौंसला बुलंद होगा। उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन भी सीओ को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, केपी जोशी, दिनेश जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, दीवान सिंह फर्त्याल, श्याम सुंदर सिंह रावत, जीएस अलमिया, बीएस राणा, गिरीश सिंह, आनंद सिंह लटवाल, मोहन सिंह गुसाईं, तारा दत्त खुल्बे, आंनद सिंह, नारायण सिंह राणा, अर्जुन सिंह मेहता, प्रकाश लोहनी, दीप चंद्र, गणेश सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।