विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित होने के बाद बागेश्वर कैंपस में छात्रों का धरना स्थगित
✍️ पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण समेत अन्य ने छात्रों को पिलाया जूस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दो नवंबर तक अवकाश घोषित किया है। इसके बाद यहां कैंपस बंद हो गया है। शनिवार को धरने पर बैठे छात्रों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, प्रभारी निदेशक दीपा कुमारी ने धरने पर बैठे छात्रों को जूस पिलाया।
मालूम हो कि गुरुवार की शाम से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने कैंपस में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। शुक्रवार को भी धरना जारी रहा। आंदोलन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष समेत छह छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए थे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। देर शाम उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया। शनिवार को छात्र आंदोलन की रणनीति बना रहे थे कि सोबन सिंह जीना विवि ने छात्रों के आंदोलन तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक चारों परिसरों एवं विवि प्रशासनिक कार्यालय में दो नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। अवकाश के बाद धरने पर बैठे छात्रों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। शनिवार को कैंपस में जाकर आंदोलित छात्रों को जूस पिलाया गया। इससे पहले कैंपस निदेशक से छात्रों की वार्ता हुई। इस मौके पर सागर जोशी, ललित कुमार, नामिश रावत, पंकज पपोला, पंकज कुमार, प्रेम दानू, कुणाल हारकोटिया ने कहा कि कैंपस खुलने के बाद यदि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा।