बागेश्वर: आंदोलित राजकीय ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय पर ठोका ताला
✍️ विभिन्न मांगों को लेकर धरना—प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। उन्होंने लोनिवि कार्यालय पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और तालाबंदी कर दी। कहा कि उनकी मांगों को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है। वह आगामी सोमवार को कलक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। तालाबंदी के चलते कार्यालय में कार्य भी प्रभावित हो गया।
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार लोनिवि दफ्तर पहुंचे। यहां गेट पर लाता ठोक दिया। यहां सभा में कहा कि वह लंबे समय से आंदोलित हैं। बाहर के ठेकेदारों के निर्माण कार्यों की जांच नहीं की जा रही है। स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया जा रहा है। सड़क आधा से एक किमी कटान किया जाए। छोटी निविदाएं निकालीं जाएं। जिससे काम की गुणवत्ता बनी रहेगी। उन्होंने रायल्टी दरो को एसओआर रेटों से जोड़ने, आफलाइन के समय ठेकेदारों की धरोहर धनराशि वापस की जाए, काम पूरा होने पर ठेकेदार को अविलंब भुगतान, प्रत्येक डिविजन में ठेकेदारों के लिए कार्यालय आदि मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी 23 सितंबर को वह लोनिवि से कलक्ट्रेट तक विशाल जुलूस निकालेंगे। वहां प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी राजकीय ठेकदार एकजुट होंगे। इस दौरान संजय नेगी, सुरेंद्र खेतवाल, अनिल टंगड़िया,, महेश खेतवाल,कुंदन सिंह खड़ाई, हरीश चंद्र, मोहन सिंह रावत, महेश नेगी, महिपाल चौधरी, प्रशांत तिवारी, नर सिंह रावत, नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।