अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
चंपावत/नैनीताल | उत्तराखंड के कुमाऊं में वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है और इसके लिए अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 है। सेना में जाने के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पिथौरागढ़ के सेना भर्ती कार्यायल से मिली जानकारी के अनुसार नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक युवा www.joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। युवाओं के लिये आवश्यक है कि वह अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से ही लिंक करें। आवदेन से पहले अपने दस्तावेज एवं प्रमाणपत्र डिजी लाॅकर अकाउंट खोल कर प्राप्त कर लें।
इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए अपना आधार कार्ड और दसवीं के प्रमाण पत्रों का उपयोग कर सकता है। इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का शुल्क 250 रूपये रखा गया है। अभ्यर्थी यह शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, भीम एप या अन्य किसी माध्यम से जमा कर सकता है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को पंजीकृत तभी माना जायेगा जब उसके शुल्क का ऑनलाइन भुगतान सफलतापूर्वक हो गया हो और अनुक्रमांक भी जरनेट हो गया हो।