EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट जलकर खाक, 02 पायलटों की मौत

12:23 PM Dec 04, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

CNE DESK/तेलंगाना से एक दुखद ख़बर आई है। यहां इंडियन एयरफोर्स का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट ​हादसे का शिकार होकर मिनटों में जलकर खाक हो गया। तेलंगाना के मेदक जिले की यी यह घटना है। इस दुर्घटना में एक ट्रेनर और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित Air Force Academy से सुबह के समय ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी थी। सुबह 8.55 बजे हादसा हो गया। यह विमान Pilatus PC 7 Mk II था। वायुसेना के अनुसार ट्रेनर विमान अपनी रुटीन उड़ान पर था।

Advertisement

गंभीर घायल हो गए थे पायलट, दोनों की मौत

इस हादसे में एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में दोनों की मौत हो गई। हालांकि किसी आम आदमी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वायुसेना मामले की जांच में जुटी है।

इधर भारतीय वायु सेना ने जारी बयान में कहा कि विमान ने ट्रेनिंग रूटीन के लिए हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी। जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो एक ट्रेनर और एक ट्रेनी पायलट भीतर मौजूद थे। दोनों की मौत हो चुकी है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

Advertisement

Tweets by IAF_MCC

Related News