For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दूर तक देखी गई आग की लपटें

05:28 PM Nov 04, 2024 IST | Deepak Manral
वायुसेना का मिग 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त  दूर तक देखी गई आग की लपटें
वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त

सीएनई ​डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में आज सोमवार को वायु सेना का एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर जा गिरा। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट अपनी जान बचाने में सफल हो गए। जमीन में गिरने के बाद विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दीं।

MiG-29 fighter jet crashes near Agra, pilot ejects to safety

मिली जानकारी के अनुसार मिग-29 विमान हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले। बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे के दौरान काफी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।

Advertisement

पंजाब से भरी थी उड़ान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। इधर रक्षा अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की जांच होगी। कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।

Advertisement


Advertisement
×