वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दूर तक देखी गई आग की लपटें
सीएनई डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में आज सोमवार को वायु सेना का एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर जा गिरा। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट अपनी जान बचाने में सफल हो गए। जमीन में गिरने के बाद विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दीं।
MiG-29 fighter jet crashes near Agra, pilot ejects to safety
मिली जानकारी के अनुसार मिग-29 विमान हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले। बताया जा रहा है कि पायलट ने हादसे के दौरान काफी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।
पंजाब से भरी थी उड़ान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मिग-29 विमान था, जो पंजाब के आदमपुर से उड़ा था। मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। इधर रक्षा अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की जांच होगी। कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।