अल्मोड़ा: टेबल टेनिस में अक्षिता व भूमिका और बाक्सिंग में रिधिमा रही अव्वल
✍️ खेल महाकुंभ के तहत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ के तहत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आज हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अक्षिता व भूमिका ने अपने—अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाया जबकि बाक्सिंग में रिधिमा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
खेल महाकुम्भ-2024 के तहत जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में आज आयुवर्ग अण्डर 14, 17 एवं 20 बालिका वर्ग की ताईकण्डो, टेबल टेनिस एवं बाक्सिंग प्रतियोगिताएं हुईं।हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-14 बालिका एकल टेबल टेनिस में अक्षिता पाण्डे, सुगन्धा आर्या व वैभवी पेटशाली, अण्डर-20 बालिका एकल टेबल टेनिस में भूमिका किरौला, उर्मिला किरौला, अन्डर-14 ताईकण्डो भार वर्ग 41-44 किग्रा में खुशी किरौला, हिमानी बाराकोटी व कृतिका शर्मा व एलिस ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग अन्डर-14 के 36-38 किग्रा वर्ग की बाक्सिंग में रिधिमा ने प्रथम, तन्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में शिक्षा विभाग से धन सिंह धौनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन सिंह कनवाल व कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी अशोक कुमार, संदीप वर्मा समेत विभिन्न विकासखण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी—कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।