For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

School News : कल शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र

06:17 PM Jul 04, 2024 IST | CNE DESK
school news   कल शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र
Advertisement

Nainital School News | मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में 6 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी वंदना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कल 5 जुलाई (शुक्रवार) को कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी 5 जुलाई को जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now

Advertisement

जारी आदेश के मुताबिक, भारत मौसम विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 6 जुलाई तक को कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड अलर्ट) की सम्भावना व्यक्त सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 5 जुलाई (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश…

Advertisement


Advertisement
×