EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: बस में सवारियों की जगह भरे थे लीसे के 380 टिन

10:12 PM Jul 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ एसओजी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी कामयाबी मिली
✍️ दूसरे मामले में पिकप से 60 लीसा भरे टिनों की हो र​ही थी तस्करी
✍️ बस चालक फरार, दो लोग वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में आज दो अलग—अलग जगहों पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों के हाथ लीसे की बड़ी खेप लगी, जो अवैध रुप से तस्करी की जा रही थी। कुल 440 टिन लीसा पकड़ा गया। इसमें 380 टिन लीसा एक बस में पकड़ा गया है। दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार​ किया गया है, जबकि बस में सवारियों की जगह लीसे के भरे टिन परिवहन कर रहा बस चालक फरार हो गया।

Advertisement

पहले मामले के अनुसार आज प्रात: एसओजी एवं सोमेश्वर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दौलाघट तिराहे पर चेकिंग की, तो इस दौरान केमू की बस संख्या UK 02PA 0104 को रोककर चेक किया, इससे घबराकर बस का चालक प्रदीप जोशी निवासी लालकुआं मौके से फरार हो गया‌। बस में भरा 380 टिन लीसा बरामद हुआ, जो अवैध रुप से ले जाया जा रहा था। चालक को फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे राकेश पांडे पुत्र कैलाश चंद पांडे, निवासी ग्राम बांसतोली, थाना कांडा, जिला बागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में राकेश पांडे व अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार राकेश पांडे ने पुलिस को बतया कि यह लीसा महेंद्र सिंह निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा तथा विक्रम बोरा निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा का है। उन्होंने गोविंदपुर दौलाघट से लीसा भरकर बरेली (उत्तर प्रदेश) ले जाने को कहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र राय, कांस्टेबल राजेश भट्ट व मोहम्मद यामीन शामिल रहे।

Advertisement

दूसरे मामले में कोतवाली रानीखेत की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आज ही प्रात: मजखाली में चेकिंग की, तो पिकप संख्या UK 01CA 0587 में बने एक केबिन में से लीसे से भरे 60 टिन बरामद हुए। जो अवैध रुप से तस्करी किए जा रहे थे। वाहन चालक बहादुर सिंह बोरा पुत्र स्व. दीवान सिंह बोरा, निवासी ग्राम कचलाकोट, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया एवं पिकप को सीज किया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि लीसा व वाहन हेमन्त बिष्ट निवासी कफड़ा, द्वाराहाट का है और वह लीसा हल्द्वानी बेचने जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मजखाली कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल कुन्दन गिरी, कांस्टेबल अमित कुमार व राकेश भट्ट शामिल रहे।

Advertisement

Related News