अल्मोड़ा गैस सर्विस ने चलाई ग्राहक जागरूकता मुहिम
✍️ आईओसी के सेल्स आफीसर व गैस प्रबंधक पहुंचे घर—घर
✍️ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के तरीके समझाए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इंडियन आयल कार्पोरेशन एवं गैस एजेंसी ने यहां इनदिनों ग्राहक जागरूकता अभियान छेड़ा है। संयुक्त टीम घर—घर जाकर रसोई गैस सिस्टम चेक कर रही है और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षात्मक तरीके उपयोग करने के तरीके समझा रही है। इसी सिलसिले में आईओसी के सेल्स आफीसर रोहित गुप्ता व गैस प्रबंधक मुकेश जलाल स्वयं कई घरों में पहुंचे और उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
पिछले कुछ दिनों से यहां रसोई गैस सर्विस से संबंधित टीम घर—घर पहुंच रही हैं और उपभोक्ताओं को सुरक्षित तरीके से रसोई गैस के उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही सुरक्षित उपयोग के तरीके बताए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपयोग करते समय ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें बताई जा रही हैं। वहीं घरों में चूल्हा, रेग्युलेटर, गैस पाइप इत्यादि की चेकिंग की जा रही है कि मानक के अनुसार हैं या नहीं। यह भी बताया गया है कि एलपीजी से संबंधित पूछताछ या शिकायत के लिए उपभोक्ता टाल फ्री नंबर 1906 पर काल कर सकते हैं। इस बीच इसी अभियान के तहत इंडियन आयल कार्पोरेशन के सेल्स आफीसर कुमाउं रोहित गुप्ता, अल्मोड़ा गैस प्रबंधक मुकेश जलाल व कर्मचारी हंसा दत्त भट्ट ने कई घरों में संपर्क किया और उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
उपभोक्ताओं को ये बातें समझाईं
👉 एलपीजी सिलेंडर हमेश सीधा खड़ा रखें। चूल्हे को ऐसी जगह रखें, जहां बाहर से सीधे हवा ना लगे।
👉 गैस चूल्हा, सिलेंडर से कम से कम 6 इंच उपर किसी समतल स्थल पर रखें और खाना हमेशा खड़े रहकर ही बनाएं।
👉 रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें।
👉 चूल्हा जलाते समय माचिस जलाने के बाद ही गैस आन करें।
👉 भोजन पकाते समय कोई और अन्य कार्य न करें बल्कि चूल्हे के पास ही मौजूद रहें और खाना बनाते वक्त हमेशा सूती वस्त्र या एप्रेन पहनें।
👉 रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेग्युलेटर को बंद करना ना भूलें।
👉 प्रत्येक 5 वर्ष में अपना सुरक्ष्चा होज अवश्य बदलें और गैस चूल्हे व सिलेंडर की स्वयं ही मरम्मत ना करें।
👉 गैस की गंध आने पर बिजली के स्विच, लाइटर, माचिस न जलाएं और खिड़की व दरवाजे खोल दें।
👉 सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेग्युलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगाएं और सिलेंडर को खुले में रखकर वितरक को सूचना दें।
👉 किसी भी एलपीजी रिसाव समस्या के लिए अपने एलपीजी वितरक से या हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क करें।