अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु
✍️ बागेश्वर में निकाय चुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रुम स्थापित
✍️ अल्मोड़ा जिले में 08 नामांकन दाखिल, कई प्रपत्र खरीदे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय नगर निकाय चुनाव के लिए आज शनिवार से जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो आगामी 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी। उधर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बागेश्वर में कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि 28 एवं 29 दिसंबर को बैंकों में अवकाश होने के कारण निर्वाचन से संबंधित गतिविधियां बाधित हो रही हैं। इसके दृष्टिगत उन्होंने लीड बैंक के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए हैं कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाएं इन दो दिवसों में नियमित खुली रखें, ताकि प्रत्याशियों को आवश्यकतानुसार निर्वाचन के दृष्टिगत बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को जमानत राशि ई—चालान के माध्यम से ही जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्याशी आईएफएमएस उत्तराखंड की ई चालान वेबसाइट से या क्विक पे के माध्यम से ऑनलाइन चालान से, चालान हेड संख्या 8443001210501 में जमानत राशि जमा करा सकते हैं।
अल्मोड़ा जिले में 08 नामांकन दाखिल
जिले में आज अल्मोड़ा नगर निगम के लिए पार्षद के लिए 04 नामांकन दाखिल हुए जबकि मेयर के लिए 03 व पार्षद के लिए 31 नामांकन प्रपत्र खरीदे गए। इसके अलावा जिलांतर्गत नगर पालिका चिलियानौला के अध्यक्ष पद के लिए 04 और सभासद के लिए 08 नामांकन पत्र क्रय हुए। भिकियासैंण नगर पंचायत अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 04 व सभासद के लिए 08 नामांकन पत्र खरीदे गए। जबकि अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। इसी प्रकार चौखुटिया नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए 02 व सभासद के लिए 01 नामांकन पत्र दाखिल हुए जबकि सभासद के लिए दो नामांकन पत्र खरीदे गए। द्वाराहाट नगर पंचायत अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिए 03 व सभासद के लिए 12 लोगों ने फॉर्म खरीदे।
बागेश्वर में कंट्रोल रूम स्थापित
बागेश्वर: नगर निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय आरसी तिवारी ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। रूम में फोन नंबर 05963-221375 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर के साथ ही ई मेल आईडी controlroombgr2024@gmail.com व रूम रूम प्रभारी/ सहायक निबंधक प्रेम प्रकाश, मोबाइल नंबर 9412042175 एवं सह प्रभारी/ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक रश्मि रावत, मोबाइल नंबर-7579245753 से प्राप्त की जा सकती है।