उपलब्धि: प्रदेश की टॉप—10 सूची में शुमार जिला अस्पताल अल्मोड़ा
👉 आयुष्मान योजना के सफल क्रियान्वयन में कमाया नाम
👉 उत्कृष्टता सम्मान मिला, 03 करोड़ की हुई आय
चन्दन नेगी, अल्मोड़ा: आयुष्मान योजना के सफल क्रियान्वयन में जिला अस्पताल अल्मोड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश के टाप—10 अस्पतालों में इस अस्पताल का नाम भी शुमार हो चुका है। इसलिए जिला अस्पताल ने आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान पाया है। इस उपलब्धि से अस्पताल ने 03 करोड़ की आय अर्जित की है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल प्रबंधन ने शुरू से ही आयुष्मान योजना के क्रियान्वय पर खासा ध्यान दिया और गत वित्तीय वर्ष में योजना के दायरे में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दीं और जांचें भी मुफ्त दीं। वित्तीय वर्ष में अस्पताल ने आयुष्मान योजना के तहत 03 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया। फलस्वरूप यह प्रयास सुनहरा परिणाम लाया और अस्पताल ने गत वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 03 करोड़ रुपये का आय अर्जन किया। इसी उपलब्धि पर अस्पताल को आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान मिला है। इस उपलब्धि से महज जिला अस्पताल अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि जिले के स्वास्थ्य महकमे में हर्ष की लहर है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल को प्राप्त आय में से अब 50 फीसदी धनराशि स्वास्थ्य महानिदेशालय के खाते में जमा होगी। निर्धारित मानकों के मुताबिक शेष धनराशि का 15 प्रतिशत हिस्सा जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के प्रोत्साहन पर खर्च होगी और बांकी राशि रोगी कल्याण समिति में रहेगी।
अधिकारी गदगद, कर्मचारी गौरवान्वित
जहां एक ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान मिलने को जिला अस्पाल अल्मोड़ा की बड़ी उपलब्धि बताते हैं, वहीं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी का कहना है कि अस्पताल में योजना से आच्छादित हर मरीज को पूरा देने का प्रयास हुआ है और यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मान अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी गौरवान्वित हुआ है।