For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: पुलिस अधिकारियों व जवानों को कराई परेड और शस्त्र अभ्यास

09:27 PM Apr 26, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  पुलिस अधिकारियों व जवानों को कराई परेड और शस्त्र अभ्यास
Advertisement

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश
✍️ उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक हुए सम्मानित
✍️ हेड कांस्टेबल संजू कुमार 'पुलिस आफीसर आफ दी मंथ'

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आज अपराधों, विवचनाओं व अन्य पुलिस कार्यवाहियों की समीक्षा की। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करें और नशे के धंधेबाजों व तस्करों और साइबर अपराधियों पर नकेल कसें। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित हुए। इस दफा हेड कांस्टेबल संजू कुमार को 'पुलिस आफीसर आफ दी मंथ' का पुरस्कार मिला। इनके साथ ही 27 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने आज पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सर्वप्रथम जनपद के पुलिस अधिकारियों व जवानों को शारीरिक व मानसिक रुप से तंदरुस्त रहने और अनुशासन की प्रेरणा देने के लिए परेड करायी। जिसके तहत दौड़, ड्रिल अभ्यास व शस्त्र अभ्यास आदि कराया गया। तत्पश्चात सभागार में क्राईम मीटिंग ली और कर्मचारी सम्मेलन आयोजित किया। ​मीटिंग में सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, दलनायक पीएसी, दलनायक एसडीआरएफ सहित जनपद के सभी थाना, एसओजी, एएनटीएफ एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
समस्याएं सुनीं, शालीन व्यवहार की हिदायत

कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए। साथ ही जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी।
क्राइम ​मीटिंग में ये दिए निर्देश

क्राइम मीटिंग में एसएसपी श्री पींचा ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। साथ ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इसके अलावा शिकायतों का त्वरित निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, औचक चेकिंग, निरोधात्मक कार्यवाही, जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, वांछित/ इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही के संबंध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने नवीन कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए और नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था चौकस रखने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, साइबर क्राइम के मामले में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
27 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले थाना सल्ट में नियुक्त हेड कांस्टेबिल संजू कुमार को 'पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ' चुना गया। जिन्हें एसएसपी ने पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा गत मार्च माह में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं लोकसभा निवार्चन 2024 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 27 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी (अल्मोड़ा), उप निरीक्षक रमेश सिंह नेगी (एनटीडी), उप निरीक्षक गंगा राम गोला (भतरोंजखान), उप निरीक्षक संजय जोशी (मोरनौला), लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी (रानीखेत), हेड कानि. गणेश देवली (अल्मोड़ा), हेड कांस्टेबल विरेन्द्र राय (सोमेश्वर), हेड कांस्टेबल मनोज रावत (सल्ट), हेड कानि. सुरेन्द्र सिंह नेगी (धौलछीना), कांस्टेबलगण पवन कुमार (अल्मोड़ा), नीरज पाल (भतरोंजखान), संदीप मलिक (भतरोंजखान), बिशन सिंह (लमगड़ा, ललित बिष्ट (यातायात सेल), रविशंकर राणा (यातायात सेल), आदेश कुमार (अल्मोड़ा), कमल गोस्वामी (रानीखेत), कुन्दन सिंह (दन्या), केवल राम (चौखुटिया), विरेन्द्र सिंह (अल्मोड़ा), देवेन्द्र गिरी (अल्मोड़ा), विनोद कुमार (अल्मोड़ा), योगेश जोशी (अल्मोड़ा), विरेन्द्र सिंह बिष्ट (एसओजी), मौ. यामिन (एसओजी/एएनटीएफ) व महिला कांस्टेबल संगीता गोस्वामी (द्वाराहाट) शामिल हैं।

Advertisement


Advertisement
×