EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Breaking: ​पाक से राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंची 'HEATWAVE'

03:16 PM Jun 03, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

➡️ इस वजह से मैदान की तरह तप रहे पहाड़
➡️ मौसम विभाग ने बताया ‘HEATWAVE’ का हमला
➡️ एक सप्ताह तक झेलनी पड़ेगी यही स्थिति
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ भी मैदानी क्षेत्रों की भांति तप रहे हैं। सूर्यदेव के आग उगलने से प्रचंड व उमसभरी गर्मी का सामना करने को लोग मजबूर हैं। दरअसल, इसकी वजह पाकिस्तान से चल रही शुष्क हवा (HEATWAVE) बताई जा रही है, ये शुष्क हवाएं पाकिस्तान से चलकर राजस्थान होते हुए उत्तराखंड पहुंच रही हैं और वातावरण की नमी सोख रही हैं। मौसम विज्ञानियों ने इनदिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी को HEATWAVE का हमला बताया है और यलो अलर्ट जारी​ किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए उत्तराखंड में पहुंच रहीं शुष्क हवाओं (HEATWAVE) के कारण वातावरण में नमी नहीं के बराबर है। परिणामस्वरूप जबर्दस्त गर्मी व उमस का सामना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि यह समस्या आगामी 10 जून 2022 तक झेलनी पड़ेगी, हालांकि उत्तराखंड के उच्च हिमालयी हिस्सों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन इससे गर्मी में कोई राहत की उम्मीद नहीं है।
दून में पारा 41 पार चढ़ा

Advertisement

मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया और करीब एक दशक में यह अधिकतम तापमान है। रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले 30 मई, 2012 को सर्वाधिक 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान राजधानी में रिकार्ड किया गया है।

Advertisement

Related News