EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भारी बारिश का रेड अलर्ट : अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल

07:53 PM Sep 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा/बागेश्वर: अतिवृष्टि की चेतावनी के मद्देनजर कल विद्यालयों में अवकाश घोषित

Advertisement

✍️ दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने आपदा की संभावना को देखते हुए कार्मिकों को किया सतर्क

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर | मौसम विभाग ने कल 13 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा और बागेश्वर के जिलाधिकारी ने कल शुक्रवार 13 सितम्बर को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश का आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी अल्मोड़ा का आदेश...

अल्मोड़ा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया है कि भारत मौसम विभाग देहरादून ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें 13 सितंबर को भारी से भारी वर्षा होने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में कहीं भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है। इसी के मद्देनजर उन्होंने जनपद अल्मोड़ा में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कार्मिकों को सतर्क रहने को कहा

उन्होंने कहा है कि विचलन की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने अतिवृष्टि से आपदा की संभावना के मद्देनजर जनपद में समस्त ईकाइयों को सजग रहने और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने तत्परता दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि किसी भी विकट परिस्थिति में कार्मिकों को उच्च स्तर की सतर्कता रखने, खोज बचाव एवं अन्य संबन्धित कार्यों के लिए तैयार रहने, अवरुद्ध मार्गों को खोलने के निर्देश दिए और ऐसी स्थिति के सम्बन्ध में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नंबर 05962-237874, 237875 एवं मोबाइल नंबर 7900433294 पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

बागेश्वर जिले में भी छुट्टी घोषित

बागेश्वर जिले में बुधवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 सितंबर (शुक्रवार) को बागेश्वर जनपद अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

Advertisement

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे जिलाधिकारी

मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई गुरुवार को जिला आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां से उन्होंने तहसील कंट्रोल रूम के नंबरों की जांच की, हालांकि सभी नंबर सही पाए गए। इसके अलावा उन्होंने शिकायत पंजिका को देखा। एक आपदा पीड़ित से भी बात की। उसे हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को आपदा घटित होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवरुद्ध सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर आवगामन के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कल शुक्रवार को देहरादून जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

Chamoli School News : कल शुक्रवार को चमोली जिले में स्कूलों की छुट्टी

उधम सिंह नगर जिले में कल शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश का अलर्ट

Haldwani School News : रेड अलर्ट के चलते शुक्रवार को भी बंद रहेंगे स्कूल

Related News