EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: प्रो. शेखर चंद्र जोशी के नाम जुड़ी एक और उप​लब्धि

04:06 PM Oct 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ GITAM डीम्ड विश्वविद्यालय ने दिया एकेडमिक एक्सपर्ट का स्टेटस
✍️ चित्रकला, विजुअल व फाइन आर्ट, परफार्मिंग आर्ट के क्षेत्र कमाया नाम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चित्रकला, विजुअल आर्ट, फाइन आर्ट व परफार्मिंग आर्ट के क्षेत्र में मशहूर अल्मोड़ा निवासी प्रो. शेखर चंद्र जोशी की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पहले से इस क्षेत्र की तमाम जिम्मेदारियां संभालते आ रहे प्रो. जोशी को अब गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM) डीम्ड विश्वविद्यालय के तीन केंद्रों विशाखापट्टनम, हैदराबाद व बैंगलोर में बोर्ड आफ स्टडीज फार फाइन आर्ट्स एंड परफार्मिंग आर्ट्स के एकेडमिक एक्सपर्ट के रुप में दायित्व सौंपा गया है। प्रो. शेखर चंद्र जोशी को 03 साल के लिए गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM) डीम्ड विश्वविद्यालय ने यह स्टेटस दिया है।

Advertisement

यहां उल्लेखनीय है कि प्रो. शेखर चंद्र जोशी वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में विजुअल आर्ट के डीन व चित्रकला के विभागाध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए परिसर के डीएसडब्ल्यू की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इससे पूर्व भी वह विश्वविद्यालय में कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वह पूर्व में कुमाउं विश्वविद्यालय में डीन, हेड प्राक्टर व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी का दायित्व निभा चुके हैं। उनका चित्रकला, विजुअल आर्ट, फाइन आर्ट व परफार्मिंग आर्ट के क्षेत्र बड़ा योगदान रहा है। यही वजह से इस क्षेत्र उन्होंने बड़ा नाम कमाया है। उनकी उपलब्धियों का ही प्रतिफल है कि उन्हें देश के अन्य विश्वविद्यालयों से जिम्मेदारियां​ मिलते रही हैं। इसी क्रम में उन्हें गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM) डीम्ड विश्वविद्यालय ने स्टेटस दिया है। इसके साथ ही प्रो. जोशी वर्तमान में असम, राजस्थान व हिमांचल आदि के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फाइन आर्ट के विषय विशेषज्ञ भी हैं। प्रो. जोशी सियोल कोरिया फाउंडेशन के फैलो भी रहे हैं और वर्तमान में एनसीईआरटी के कला उत्सव के विशेषज्ञ हैं।

Advertisement

Related News