EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: महिलाओं में पूर्णिमा और पुरुषों में धीरज दौड़े सबसे तेज

08:33 PM Oct 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रुप में मनाया, क्रासकंट्री दौड़ आयोजित

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती आज यहां राष्टीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपन पुरुष/महिला क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

Advertisement

यह दौड़ प्रातः 07 बजे से चौघानपाटा अल्मोड़ा से करबला, पुलिस लाईन से वापस होते हुए चौघानपाटा पहुंचकर संपन्न हुई। रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा के चेयरमैन मनोज सनवाल, फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल ने संयुक्त रुप से प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए क्रासकंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। क्रांसकंट्री दौड़ से पूर्व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलायी गयी। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि क्रांसकन्ट्री दौड़ में पुरूष ओपन में धीरज सिंह बिष्ट प्रथम, चन्दन सिंह द्वितीय एवं अरूण सिंह तृतीय स्थान पर रहे जबकि महिला ओपन में पूर्णिमा प्रथम, दीपिका द्वितीय एवं कशिश तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर डॉ. जेसी दुर्गापाल, जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, विक्रम भण्डारी, हीरा कनवाल, रीता बिष्ट, लता साह, प्रभा नेगी, करिश्मा नायक, कविता थापा, वन्दना भण्डारी, कैलाश राम आर्या, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, मदन कुमार व समस्त खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related News