EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora News: आध्यात्मिक पाठ हुआ और भजन संध्या में झूमे भक्त

12:32 PM May 31, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

— विवेकानंद के कुमाऊं भ्रमण संबंधी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन
—रामकृष्ण कुटीर में तीन दिनी जप यज्ञ शिविर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement


रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वामी विवेकानंद के अल्मोड़ा आगमन की स्मृति में चले ‘विवेक उत्सव’ के तहत यहां तीन दिवसीय जप यज्ञ शिविर चला है। जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों से भक्तजन हिस्सा ले रहे हैं। इससे पूर्व संध्या पर रामकृष्ण परमहंस द्वारा षोडसी पूजा की स्मृति में मंदिर में काली मां फलहारिणी षोडसी पूजा की गयी। भजन संध्या में कुमाऊं विवि नैनीताल के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. रवि जोशी ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किये।

Advertisement

जप शिविर में प्रातः मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार हुआ, तत्पश्चात नवीन शिवानंद सभागार में विस्तृत कार्यक्रम हुए। रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने अतिथियों व भक्तों का स्वागत किया। स्वामी नित्यज्ञानानंद द्वारा ध्यान पर निर्देश दिए गए। स्वामी राघवेंद्रनंद व स्वामी शुद्धिदानंद ने व्याख्यान दिए। वहीं परेश खंडारे, रंजीता भट्टाचार्य, नंदिता राहा व महेश दहाके ने आध्यात्मिक पाठ किया। स्वामी हरीस्वरानंद, चंद्रनाथ मुखर्जी, कोलकता से आए कलाकार बादल डे द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। स्वामी विवेकानंद के कुमाऊं भ्रमण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया। समस्त कार्यक्रम स्वामी शंकरेशानन्द महाराज के संयोजन में हुए। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज व कल यानी 1 जून 2022 को गहन आध्यात्मिक सत्र चलेंगे।

Advertisement

Related News