अल्मोड़ा: मोहल्ला—मोहल्ला चलते आज हीराडुंगरी तक पहुंची स्वच्छता संकल्प यात्रा
✍️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट का अभियान जारी, स्वच्छता को लेकर जागृति लाने का प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट के बैनर तले अल्मोड़ा नगर में 'स्वच्छता संकल्प यात्रा' जारी है। मोहल्ले—मोहल्ले चलते यह यात्रा आज लक्ष्मेश्वर वार्ड अंतर्गत पनिउडियार, रानीधारा व हीराडुंगरी क्षेत्र में घूमी। जिसमें घर—घर जाकर लोगों को सफाई को लेकर जागरुक किया गया और तत्संबंधी समस्याएं सुनकर सुझाव जुटाए गए।
18 नवंबर, 2024 से ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने नगर में ‘स्वछता संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की। जो कई मोहल्लों से गुजर चुकी है। अब तक अधिकांश मोहल्लों से निकल चुकी इस यात्रा के तहत हर मोहल्ले में स्वच्छता से संबंधित समस्याएं जानी गई और समस्याओं के निदान के लिए सुझाव एकत्रित करते हुए यह यात्रा आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में गत दिवस लक्ष्मेश्वर वार्ड के धार की तूनी और रानीधारा क्षेत्र के बाद आज यात्रा पनिउडियार, रानीधारा रोड एवं हीराडुंगरी पहुंची। जहां घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा और उनसे सफाई की स्थिति, आवारा पशुओं व नशापान समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही इनके निस्तारण के लिए सुझाव जाने। विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में गठित होने वाले नगर निगम बोर्ड के समक्ष इन समस्याओं को रखा जाएगा। सभी से स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की गई। इस यात्रा में आज ट्रस्ट की सचिव डॉ. वसुधा पंत, मंजू पंत, मनीष वर्मा, संतोष बिष्ट, सागर वर्मा, भूपेंद्र वॉल्दिया, रोहित पांडे, संजय अधिकारी, रोहित पंत आदि शामिल रहे।