For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा : बैक करते वक्त खाई में गिरी आल्टो कार, चालक की मौत

12:34 PM Nov 01, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   बैक करते वक्त खाई में गिरी आल्टो कार  चालक की मौत
बैक करते वक्त खाई में गिरी कार, चालक की मौत
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां मजखाली अल्मोड़ा सड़क मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में वाहन बैक करते समय एक आल्टो कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन गिरने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु रानीखेत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल में घायल वाहन चालक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ने चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि आज बुधवार सुबह 09.30 बजे लगभग रानीखेत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत पुलिस बल व रेस्क्यू उपकरण रस्सा, स्टेचर आदि के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

लगभग 50 फीट खाई में गिरी आल्टो कार

जहां स्थान बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर एक ऑल्टो कार संख्या UK-01 C-3818 सड़क से नीचे लगभग 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। जिसे चालक कैलाश सिंह, उम्र 56 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बर खोला, मजखाली रानीखेत चला रहे थे।

Advertisement

वाहन चालक द्वारा वाहन को बैक करते समय संतुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में गिर गया था। जिसमें चालक कैलाश सिंह उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें खाई से निकाल कर उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया।

चिकित्सालय में डाक्टरों द्वारा चालक मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे।

Advertisement

शराब के नशे में धुत्त मिला अल्मोड़ा जा रही बस का चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement