अल्मोड़ा : गधेरे में गिरी बोलेरो, पुलिस ने किया रेस्क्यू
01:41 PM Jul 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
अल्मोड़ा | सोमवार देर रात थाना सोमेश्वर अंतर्गत लोद से आगे बिनता के पास एक बोलेरो (यूके 01 टीए 3022) अनियंत्रित होकर नीचे गधेरे में गिर गई। हादसे की सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी का रेस्क्यू किया। इस घटना में गोपाल राम, दिलीप सिंह, मोहित सिंह भंडारी घायल हो गए। तीनों को सामान्य चोटे आई। चालक द्वारा पूछने पर बताया कि जानवर के आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। सभी बालेगांव निवासी है।
Advertisement