For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: बाल खिलाड़ियों ने जमकर खेला शह—मात का खेल

07:35 PM Dec 01, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  बाल खिलाड़ियों ने जमकर खेला शह—मात का खेल

✍️ प्लस अप्रोच फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्लस अप्रोच फाउंडेशन के तत्वावधान में आज शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता पांच वर्गों में हुई। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनोज सनवाल के संयोजकत्व में हुईं इन प्रतियोगिताओं में शारदा पब्लिक स्कूल, कूर्मांचल स्कूल, होली एंजिल स्कूल, स्प्रिंग डेल, शेरवुड स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

आयोजन के तहत बालकों की ओपन प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल के देवाशीष साह, कूर्मांचल एकेडमी के कमल लटवाल व अनय पांडे ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बालिका ओपन में शारदा की निधि अव्वल रही। अण्डर—13 बालकों की प्रतियोगिता में शिवांग तिवारी प्रथम व कूर्मांचल के सिद्धार्थ वर्धन द्वितीय रहे जबकि अण्डर—13 बालिकाओं की प्रतियोगिता में शारदा पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। इसमें इसी विद्यालय की प्रतिष्ठा उपाध्याय, सृजिनी बिष्ट व नाविका डालाकोटी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। अण्डर—11 बालक वर्ग में शारदा की अंशुमन मनकोटी प्रथम, कूर्मांचल के सुमित पंत द्वितीय व शारदा के दक्ष शर्मा तृतीय रहे जबकि बालिकाओं में शारदा की यशस्वी रावत, वंदना उप्रेती व जैश्नवी बिष्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। अण्डर—9 बालक वर्ग में शारदा के सक्षम फिरमाल, शेरवुड कालेज के गौरांश रौतेला, शारदा के दक्षित धर्मसक्तू, अण्डर—9 बालिका वर्ग में शारदा की अद्विका शाह व दिया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

प्रतियोगिता के संयोजन मनोज सनवाल और निर्देशन संतोष कुमार ने किया जबकि मुकेश जोशी ने चीफ आर्विटर, योगेश पांडे, कमलेश सिंह व​ विकास सिंह ने आर्विटर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत व विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लखचौरा मौजूद रहे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर डॉ. जेसी दुर्गापाल, आशा कर्नाटक, गिरीश मल्होत्रा, मंजू रावत, डॉ. लक्ष्मण, मनोज भंडारी, संतोष, कमलेश, योगेश, मुकेश आदि कई लोग शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×