EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ाः अपना हक लेने को फार्मासिस्टों ने दिखाया पूरा जोश

07:01 PM Jan 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा का द्विवार्षिक अधिवेशन
👉 समस्याओं पर गहन मंथन, एकजुट संघर्ष जारी रखने का संकल्प
👉 मांग पूर्ति के लिए फार्मासिस्टों के साथ रहेंगे खड़ेः कैलाश शर्मा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आज रविवार को बेस अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी संघ भवन में व्यापक चहल-पहल रही। जहां फार्मासिस्टों के अलावा कई अतिथि भी जुटे। खचाखच भरे संघ भवन हॉल में स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों का योगदान, संवर्ग की उपेक्षा व लंबित समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। एकजुटता से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष कर विजयश्री हासिल करने का संकल्प लिया। दरअसल, आज डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा का द्विवार्षिक अधिवेशन था। सम्मेलन के दूसरे सत्र में चुनाव हुए। (आगे पढ़िये...)

Advertisement

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिला स्तरीय द्विवार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने अधिवेशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकजुटता ही संगठन की ताकत है। उन्होंने फार्मासिस्टों को पूर्ण विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए वह पूरा साथ देंगे और उनके स्तर से मांगों की पूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे उनकी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक प्रमुखता से पहुंचाएंगे। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने सम्मेलन का श्रीगणेश किया। (आगे पढ़िये...)
’जहां दवा-वहां फार्मासिस्ट’ के नारे से भरा जोश

Advertisement

सम्मेलन में एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रांतीय महामंत्री डा. सतीश पांडे समेत अन्य प्रांतीय, मंडलीय व जिला पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए फार्मासिस्ट संवर्ग की प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम् योगदान देने वाले और स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ माने जाने वाले फार्मासिस्टों की उपेक्षा भी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रांतीय व मण्डलीय पदाधिकारियों ने फार्मासिस्टों के पदों में वृद्धि करने पर जोर देते हुए संगठन के सदस्यों में जोश भरा और नारा दिया-’जहां दवा-वहां फार्मासिस्ट’। सभी सदस्यों से एकजुट रहकर आगे आने का आह्वान किया गया। कहा कि यदि संगठन एकजुटता से अपनी लड़ाई लड़े, तो विजयश्री मिलना निश्चित है। (आगे पढ़िये...)
स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज संगठन के मांगपत्र पर अतिथियों के समक्ष चर्चा हुई और इन मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भेजा गया। यह ज्ञापन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन में उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दुगर्म क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंन्द्रों में सेवारत 535 फार्मासिस्टों के पदों को यथावत किए जाने, आईपीएचएस मानकों के कारण कम हुए पदों को बढ़ाने, प्रत्येक जिला एवं उप जिला चिकित्सालयों में 03 शिफ्टों में इमरजेन्सी ड्युटी के लिए फार्मासिस्टों के अतिरिक्त पदों का सृजन करने, फार्मासिस्टों संवर्ग का पदनाम परिवर्तन किए जाने तथा पदों के पुर्नगठन में आस्थगित हुए 63 पदों को पुनजीर्वित किए जाने आदि प्रमुख मांगें शामिल हैं। अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी व संचालन जिला मंत्री रजनीश जोशी ने किया। (आगे पढ़िये...)
ये खास मेहमान हुए शामिल

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. पीतांबर प्रसाद, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गढ़कोटी, बेस अस्पताल के पीएमएस डा. पीडी पंगरिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष सुधा कुकरेती, प्रांतीय महामंत्री डा. सतीश पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, प्रांतीय संगठन मंत्री टीआर रौथाण, प्रांतीय संप्रेक्षक संजय कुमार, मंडलीय अध्यक्ष गजेंद्र पाठक, मंडलीय सचिव प्रेम शंकर, मंडलीय कोषाध्यक्ष दिगंबर रावत, प्रांतीय संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, प्रांतीय प्रवक्ता भूपेश जोशी, सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट सीएस महरा, एनएस राणा, प्रेम चंद्र, अशोक पांडे, भगवती प्रसाद पांडे आदि। प्रमुख अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।
फार्मासिस्टों की उपस्थिति

प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एमसी अधिकारी व केएस बिष्ट, जेपीएस मनराल, आनंद पाटनी, जीएस कोरंगा, फार्मासिस्ट गोकुल मेहता, गोपाल सिंह, आनंद प्रकाश खंतवाल, केएस अधिकारी, आरएस भोज, श्याम लाल, जीतेंद्र देवड़ी, आनंद पाटनी, एनके आर्या, जीसी पुजारी, डीसी पाठक, गणेश बुधोड़ी, कुंदन जलाल, एनसी जोशी, महेंद्र पाल, डीआर आर्या, बीवी जोशी, बीडी साह, आरपी भट्ट, मनोहर मेहता, कैलाश जोशी, पान सिंह मेहरा, जयपाल नयाल, हेम उपाध्याय, तारा सिंह, योगेश गोस्वामी, महेश पुजारी, जीआर आर्या, कैलाश थापा, नेहा बिष्ट, मीना नेगी, कलावती रौथाण, बानो खातून, माया पांडे, सुमन चम्याल, आशा आर्या, प्रभा कबडवाल, राखी राणा, चंपा आर्या, पवन जोशी, सोनू पाठक, आनंद बल्लभ, एलडी गहतोड़ी आदि।

Related News