क्वारब के पास खोला गया अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, यात्रियों को राहत
02:58 PM Jan 06, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement
क्वारब | पिछले कई दिनों से बंद अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब डेंजर जोन के पास सोमवार दोपहर खोल दिया गया है, यहां से अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है।
हालांकि अभी भी रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। जिसे हटाने का कार्य चल रहा है। मौके पर अधिकारी और पुलिस के जवान तैनात है। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशासन की एजेंसियां द्वारा दो जेसीबी और दो पोकलेन की मदद से पहाड़ को काट कर रास्ता बनाया जा रहा था।
HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक के बाद गुजरात में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव