Big Breaking : क्वारब के पास अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच छोटे वाहनों के लिए खुला
11:46 AM Nov 19, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा | अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग कार व छोटे वाहनों के लिए क्वारब डेंजर जोन के पास शाम तक के लिए खोल दिया गया है, मौके पर अल्मोड़ा पुलिस के जवान, एनएच के अधिकारी और पुलिस वोलियंटर अंकित सुयाल भी मौजूद है।
25 नवंबर तक रात में मार्ग बंद
क्वारब पर सड़क संकट को देखते हुए 25 नवंबर तक रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इस जगह पर हल्के व भारी वाहनों का संचालन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवागमन के लिए अल्मोड़ा—विश्वनाथ—शहरफाटक मोटरमार्ग एवं खैरना—रानीखेत मोटरमार्ग को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अल्मोड़ा: क्वारब डेंजर जोन पर 16 करोड़ से बनेगी अतिरिक्त लेन