अल्मोड़ा : टाटिक में हेलीपैड, स्थानीय युवाओं को मिले सेवा का अवसर
ग्राम प्रधान ममता आर्या ने रखे सुझाव
गुणवत्ता विहीन मार्ग पर जताया असंतोष
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ग्राम सभा टाटिक में बने हेलीपैड के हुए उद्घाटन ने स्थानीय युवाओं के मन में नए उत्साह का संचार किया है। ग्राम प्रधान ममता आर्या ने विकास कार्य पर सरकार का आभार जताया। साथ ही स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को सेवा का अवसर देने की मांग की है। उन्होंने मोटर मार्ग के गुणवत्ताविहीन होने का मुद्दा भी उठाया है।
ग्राम सभा टाटिक में बने हेलीपैड का उद्घाटन में प्रधान ममता आर्या ने उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह यह आशा करती हैं कि ग्राम सभा टाटिक में ऐसे ही विकास कार्य भविष्य में भी होंगे। प्रधान ने सड़क व परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को कुछ बिंदुओ पर जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा कि कई शिक्षित लोग बेरोजगार हैं, जो की इसी गांव के हैं। वे हेलीपैड से संबंधित कार्य करने के इच्छुक हैं। स्थानीय होने के कारण वे इस संबंध मे किसी भी समस्या का समाधान करने मे उपयोगी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा था तो विभाग द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को नियुक्त किया था।
हेलीपैड के पास से तोक हाथागैर तक कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, लो०नि०वि० अल्मोड़ा द्वारा करीब 1 कि०मी० मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। प्रधान ने कहा कि मोटर मार्ग का निर्माण गुणवत्ता विहिन होने से उक्त मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे ग्रामीणों को आवगमन में पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हेली सेवा को लेकर यह भी जानिए
देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन होगा। यह सेवा पवन हंस लिमिटेड की डबल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएगी। देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा। यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। वहीं, दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा।