For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

व्यक्तित्व निर्माण में एनएसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका: मेजर जनरल अतुल रावत

09:24 PM May 04, 2024 IST | CNE DESK
व्यक्तित्व निर्माण में एनएसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका  मेजर जनरल अतुल रावत
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा पहुंचे अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत
✍️ कुलपति प्रो. बिष्ट से भेंट, एनसीसी अफसरों व कैडेट्स को किया संबोधित

Advertisement
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत (अति विशिष्ट सेवा मेडल) ने आज अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से औपचारिक भेंट की। इसके बाद सेना के गोरखा हॉल में आयोजित एनसीसी के कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आधिकारिक भ्रमण पर आए उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अतुल रावत ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से उनके कार्यालय में औपचारिक भेंट की। दोनों अधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर एक—दूसरे का सम्मान किया। इस भेंट में दोनों अधिकारियों के बीच हथियार सिम्युलेटर, एनसीसी पाठ्यक्रम निर्माण, एनसीसी कैडेट्स को देश के लिए तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। कुलपति ने एनसीसी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास चल रहे हैं। इसके बाद सभी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स सेना के गोरखा हॉल में एकत्रित हुए, जहां अतिरिक्त महानिदेशक ने कैडेट्स एवं एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुए सेना में कार्यरत सभी राष्ट्र प्रेमी युवाओं का उदाहरण दिया और सभी कैडेट्स को सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित कर कैडेट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने उत्तराखंड निदेशालय के अन्तर्गत विभिन्न कैडेट्स द्वारा अर्जित उपलब्धियों का विवरण देते हुए कहा कि एनसीसी व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सहायक हुई है। मेज़र जनरल अतुल रावत ने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के एनसीसी यूनिट की उपलब्धियों की सराहना की।

इससे पूर्व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एनसीसी का प्रतिनिधित्व कर रही एसोसिएट एनसीसी आफिसर ले. (डॉ.) ममता पंत ने मेजर जनरल अतुल रावत का अभिनंदन किया। उन्होंने विगत वर्षों में अर्जित एनसीसी की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इनमें दो गवर्नर अवार्ड, दो डीजी एनसीसी प्रशंसा पदक एवं एक एडीजी प्रशंसा पदक और एक मुख्यमंत्री उत्तराखंड अवार्ड प्रमुख हैं। इसके अलावा अब तक आरडीसी में 11 कैडेट्स, थल सेना कैंप में 14 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया है और एक कैडेट ने बेसिक पर्वतारोहण पाठ्यक्रम में उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया है। एक कैडेट वाइईपी के तहत कजाकिस्तान में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं इसके अतिरिक्त हमारे कैडेट्स सीएटीसी से लेकर अन्य राष्ट्रीय शिविरों में प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Advertisement

इस मौके पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भविष्य में भी एनसीसी उत्तरोत्तर प्रगति करेगी, ऐसे प्रयास विश्वविद्यालय करता रहेगा। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि अपने आधार को मजबूत करें, समाज को जागरूक करें, एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करें। कार्यक्रम में 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी एवं 77वीं यूके वाहिनी एनसीसी के सभी अधिकारी एवं स्टाफ के साथ विपिन जोशी, डॉ. ललित जोशी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement