EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : छात्र—छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

05:12 PM Nov 28, 2024 IST | Deepak Manral
अल्मोड़ा : छात्र—छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
Advertisement

📌 APS Almora के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन

सीएनई​ रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सेना के अल्मोड़ा स्थित गोरखा हॉल में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर छात्र—छात्राओं की गीत, नृत्य, नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement

Advertisement

मुख्य अतिथि 99 माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर आर के पाठक चेयरमैन आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शेक्सपियर के इंग्लिश प्ले किंग लियर, देशभक्ति पर आधारित नाटक, हास्य तथा नृत्य नाटिका, शास्त्रीय तथा लोक नृत्य, दूर बड़ी दूर, डीडीहाट की, हाई काकड़ी झील मा जैसे कुमाऊनी गीत, राजस्थानी लोकनृत्य तथा ऑर्केस्ट्रा पर बजाई गई छाप तिलक, मेरे सपनों की रानी, टक टका टक कमला, बेड़ू पाको धुनों की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया।

Advertisement

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थी पुरस्कृत

प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने विगत सत्र में स्कूल तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक, अन्य उपलब्धियों से उपस्थित दर्शकों को अवगत कराया और बताया कि स्कूल विद्यार्थियों के सतत एवं समग्र विकास के लिए तत्पर है। अध्ययन सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

ब्रिगेडियर आर के पाठक ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा अपनेभविष्य में करेंगे अतः उन्हें अपने आप को तैयार करते रहना चाहिए। साथ ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए क्योंकि यह समय उनकी जिंदगी में पुनः आने वाला नहीं है। कार्यक्रम का संचालन चितवन पाण्डेय एवं राघव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सी ओ बाइस राजपूत कर्नल विनय यादव, सुषमा पाठक सहित विद्यालय के सभी अध्यापक, अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News