EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : संजय कुमार टम्टा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया

08:40 AM Sep 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

अल्मोड़ा | हरियाणा के फरीदाबाद में मैजिक ऑफ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं आर्ट यूनिवर्सिटी ने संजय कुमार टम्टा ‘बुद्धिस्ट’ को उनके द्वारा शिक्षा के अतिरिक्त सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए शनिवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।

बताते चलें कि टम्टा विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से निरंतर समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं। साथ ही खरई क्षेत्र के शिल्प कला (ताम्र कला) से जुड़े हुए लोगों के कार्यों को अपने माध्यम से भी प्रचारित प्रसारित करते हैं।

Advertisement

गेस्ट ऑफ अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर तेलगु फिल्म एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा. गणगल्ला विजय कुमार, भूतपूर्व जुवेनाइल न्यायाधीश पलवल विक्रम सिंह यात्री, पंचायत राज सचिव हरियाणा पृथ्वी यादव, पंचायत अधिकारी जसवंत सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय मिमिक्री आर्टिस्ट एडवोकेट अमित, विश्वविख्यात मैजिशियन डा. सी पी यादव ( चेयरमैन ऑफ मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड) तथा सुष्मिता डे (निदेशक मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन) उपस्थित रहीं।

Advertisement

Related News