EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : रात पुलिस देख 10.44 लाख का गांजा छोड़ भागा तस्कर

03:10 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✒️ स्विफ्ट कार में हो रही थी तस्करी, कार सीज
✒️ 09 घंटे में दबोचा गया गाजियाबाद का तस्कर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा | जिले में नशे के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी है। आए दिन नये-नये मामले पकड़ में आ रहे हैं और कई लोग सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इसी क्रम में पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। गांजा छोड़ भाग रहे गाजियाबाद निवासी गांजा तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से लगभग 10.44 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। मामला गत मंगलवार देर रात्रि का है। यह धरपकड़ जिले के देघाट थानांतर्गत हुई है।

Advertisement

थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी जब रात अपनी पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त करते हुए चेकिंग कर रहे थे, तो इसी बीच रात वल्मरा से देघाट की तरफ आते वक्त बबलिया गांव के करीब पत्थरखोला नदी के पास एक कार आती दिखी। पुलिस टीम को देख कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। जो बबलिया रोड की तरफ दौड़ा।

इससे संदिग्धता प्रतीत होते ही पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और थानाध्यक्ष ने स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल-3 सीएजेड 8943 को चेक किया, तो उसकी डिग्गी में 04 बैगों में कुल 69.656 किलोग्राम गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 10 लाख 44 हजार 840 रुपये आंकी गई है।

Advertisement

उधर दूसरी ओर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया और उसका पीछा कर रही टीम वापस लौट आई। इसके बाद पुलिस ने गांजा बरामद करते हुए कार को कब्जे में लिया और इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ देघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की।

इसके बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित हुई। इसके लिए टीम ने थाना क्षेत्र के घटगाड़, देघाट, पालपुर, पत्थरखोला, बबलिया, महरगांव, उदयपुर, भाकुड़ा आदि स्थानों पर तलाश की और सुरागरसी व पतारसी की। इन्हीं प्रयासों के चलते फरार आरोपी 27 वर्षीय अयूब खान पुत्र नाजर अली, निवासी किदवई नगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को करीब 09 घंटे के अंदर को दबोच लिया। जो हरलाल वर्मा इंटर कालेज भाकुड़ा के नीचे रोड पर पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राहुल राठी, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे, सुरेंद्र कुमार, अमित यादव, कांस्टेबल शामिल रहे।

Advertisement

Related News