EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा अर्बन को—आपरेटिव बैंक का कार्य व्यवसाय 5000 करोड़ पार

05:02 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ 33वीं वार्षिक निकाय की बैठक में प्रबन्ध निदेशक पीसी तिवारी ने दी विस्तृत जानकारी
✍️ वित्तीय वर्ष 2023—24 में शुद्ध लाभ बढ़कर 3738.59 लाख रुपये पहुंचा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि. निरंतर प्रगति के पायदान चढ़ रहा है। उत्तरोत्तर प्रगति के साथ बैंक का कार्य व्यवसाय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ रुपये हो गया है जबकि बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 3738.59 लाख रुपये रहा। बैंक की उपलब्धि की विस्तृत जानकारी आज बैंक की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में दी गई।

Advertisement

5147.53 करोड़ का कार्य व्यवसाय

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि. की 33वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आज यहां होटल शिखर के सभागार में हुई। बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने सभी सामान्य निकाय प्रतिनिधियों का स्वागत किया जबकि बैंक के प्रबन्ध निदेशक पीसी तिवारी ने बैंक की उपलब्धियों से विस्तृत ​जानकारी दी। बैंक प्रबन्ध निदेशक पीसी तिवारी ने निदेशक मण्डल की रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि बैंक का कार्य व्यवसाय विगत वर्ष 2022-23 में 4740.83 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 5147.53 करोड़ रुपये हो गया है। निक्षेप व्यवसाय में 202.90 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल निक्षेप व्यवसाय 3411.22 करोड़ रुपये रहा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर कुल ऋण व्यवसाय 1736.31 करोड़ रुपये है। बैंक का नैट एनपीए शून्य है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा 31 मार्च 2024 तक 1643.62 करोड़ रुपये की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में भारतीय रिजर्व बैंक के पास विनियोजित की गयी है एवं बैंक की निजी पूंजी 632.86 करोड़ रुपये हो गई है।

Advertisement

अगली बार हो जाएंगी 60 शाखाएं

बैंक प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड है तथा राज्य में बैंक की 31 मार्च 2024 तक कुल 55 शाखाएं कार्यरत थीं और चालू वित्तीय वर्ष में कठघरिया, गौलापार, तिकोनिया, कमलुवागांजा व पनुवानौला में 5 नयी शाखाएं खुलने से 60 शाखाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ने वर्ष 2025 तक कार्य व्यवसाय को 6000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने और 05 नई शाखाऐं खोलने का लक्ष्य रखा है। बैंक राज्य के बेरोजगारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार दे रहा है।

Advertisement

शुद्ध लाभ 3017.96 लाख

प्रबंध निदेशक ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 3017.96 लाख रुपये था, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 3738.59 लाख रुपये हो गया है। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबन्धन द्वारा वर्तमान वर्ष में अपने अंशधारकों को 10 प्रतिशत की दर से लाभांश देने का निर्णय लिया है।

ग्राहकों को यथासंभव सुविधाएं

बैठक में बताया गया कि बैंक अपने ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार पर यथासंभव सुविधाएं प्रदान कर रहा है। ग्राहकों को भारत के लगभग सभी शहरों में ड्राफ्ट निर्गत करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर कुल 30 एटीएम संचालित हैं। प्रबन्ध निदेशक पीसी तिवारी ने बताया कि बैंक उत्तराखण्ड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का प्रत्यक्ष सदस्य है। उन्होंने बताया कि बैंक आधुनिक सेवा 'ई-कॉमर्स' प्रदान कर रहा है, इससे एटीएम कार्डधारक कार्ड के माध्यम से 'ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक द्वारा आरटीजीएस, एनईएफटी, पीएफएमएस एवं एसएमएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को नई—नई सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है।

राष्ट्रीय/सामाजिक कार्यों में योगदान

अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि० द्वारा समय-समय पर पल्स पोलियो, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, आपदा राहत कोष, कुष्ठ रोग उन्मूलन तथा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सहयोग देकर विभिन्न राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभाते आ रहा है। बैंक अध्यक्ष सीए महेश चन्द्र जोशी ने बैंक की अद्वितीय प्रगति में सहयोग के लिए संचालक मण्डल के सदस्यों, अंशधारकों, ग्राहकों, उत्तराखण्ड शासन, आयुक्त कुमाऊं मण्डल व गढ़वाल मण्डल, सभी जिलाधिकारियों, नगर निगम महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों, भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग, आडिट विभाग, सभी बैंकों तथा बैंक के समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

ये रही खास उप​स्थिति

बैठक में बैंक की उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पन्त, बैंक संचालक सुरेन्द्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय कुमार टण्डन, सीए दिनेश चन्द्र, सीए गगनदीप सिंह सहदेव, प्रकाश पेटशाली, हरीश चन्द्र पाठक, चन्द्रशेखर काण्डपाल, डॉ. दीपक गौड़, जितेंद्र सिंह, गिरीश धवन, प्रकाश पाण्डे, सदी राम आर्या, बैंक प्रतिनिधि प्रेमा साह, आनन्द सिंह बगड्‌वाल, किशन चन्द्र गुरूरानी, नवीन चन्द्र पाठक, गोविन्द लाल वर्मा, सुनील अग्रवाल एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मण सिंह ऐठानी, विनीत दुर्गापाल, मुमताज हुसैन शाह, दीवान सिंह बिष्ट एवं सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण तथा बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related News