अल्मोड़ा वॉरियर्स व शिव शक्ति की टीमों ने जीते मैच
✍️ विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तहत छठे दिन दो मैच खेले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज के छठे दिन में दो मैच खेले गए। इन मैचों में अल्मोड़ा वॉरियर्स तथा शिव शक्ति की टीमों ने जीत दर्ज की। आज के मैचों में निखिलेश व प्रदीप मैन आफ द मैच घोषित हुए।
पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स और जीआर फाइटर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अल्मोड़ा वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाये। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेआर फ़ाइटर्स 19.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 ही बना सकी। अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 20 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ़ द मैच निखिलेश बिष्ट रहे। जिन्होंने 26 रन बनाने के साथ 3 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट लिये।
दूसरा मैच विक्टोरिया और शिव शक्ति के बीच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति टीम ने 14.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 151 रन बना के मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच शिव शक्ति टीम के प्रदीप कार्की रहे। जिन्होंने 18 गेन्दों में 43 रन व 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।
पहले मैच के मुख्य अतिथि किशन लाल टम्टा और दूसरे मैच के मुख्य अतिथि जसवंत सिंह रावत द्वारा खिलाड़ीयों को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी, स्कोरर की भूमिका में मयंक फ़र्तियाल और अभय अधिकारी रहे जबकि अनिल ने उद्घोषक की दायित्व निभाया।