अल्मोड़ा के युवक की हल्द्वानी में संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी | हल्द्वानी रोडवेज परिसर में गुरुवार सुबह बेहोशी की हालत में मिले एक युवक को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ग्राम ढेला, पोस्ट ऑफिस जलना, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी 32 वर्षीय संतोष बिष्ट लंबे समय से हल्द्वानी में ही रह रहा था। बुधवार शाम वह रोडवेज परिसर में घूमता दिखा था। जिसके बाद वह यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर सो गया। गुरुवार सुबह उसे रोडवेज कर्मियों ने उठाया तो युवक बेहोशी की हालत में दिखा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर एसटीएच पहुंची। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि युवक की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों से संपर्क कर सूचित कर दिया है। परिजनों के आने पर ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक पीलिया की बीमारी से भी जूझ रहा था।