Big Achievement: छा गए अल्मोड़ा के आदित्य, एशियन मेडलिस्ट बने
✍️ मानसिक दिव्यांग होने के बावजूद पेश की बड़ी मिसाल
✍️ गृह नगर में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आदित्य गुर्रानी का आज यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में भव्य आदर—सत्कार हुआ। अल्मोड़ा नगर के गुर्रानी खोला निवासी आदित्य मानसिक दिव्यांग होने के बावजूद एशियन मेडलिस्ट बनकर धाक जमाई है। दरअसल, उन्होंने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित मानसिक दिव्यांगों की एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 03 स्वर्ण व 01 रजत पदक जीते हैं और यह उपलब्धि अर्जित कर अल्मोड़ा समेत उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया।
आदित्य गुर्रानी ने Squat में 100 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, Deadlift में 100 किलोग्राम भार में स्वर्ण, Bench Press में 60 किलोग्राम में स्वर्ण तथा टीम वर्ग में रजत पदक जीता। यहां गृहनगर पहुंचने पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेल संगठनों व खिलाड़ियों ने आदित्य का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें फूलमालाओं से लादकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद आदित्य गुर्रानी के माता—पिता व पारिवारिक सदस्य गदगद दिखे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आदित्य का मेडल लाकर मिसाल पेश ही है और युवा वर्ग खासकर खिलाड़ियों को बड़ी प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि आदित्य की यह उपलब्धि अन्य बच्चों को प्रेरित करेगा। मालूम हो कि आदित्य हल्द्वानी में रोशनी सोसाइटी के पुनर्वास केंद्र में अध्यनरत हैं।स्वागत समारोह का आयोजन खेल विभाग, फुटबॉल संघ व केमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, विभिन्न खेलों के कोच, फुटबाल संघ के अध्यक्ष हरीश कनवाल, कैमिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष व बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, रेडक्रॉस के चेयरमैन आशीष वर्मा, केमिस्ट अल्मोड़ा के सचिव गिरीश उप्रेती, राघव पन्त व आदित्य के चाचा भुवन गुर्रानी समेत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी मौजूद रहे।