For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दूसरे दिन भी प्रभावित रही अल्मोड़ा की पेयजलापूर्ति

08:38 PM May 10, 2024 IST | CNE DESK
दूसरे दिन भी प्रभावित रही अल्मोड़ा की पेयजलापूर्ति
पेयजल से महरूम
Advertisement

✍️ पेयजल संकट से मुश्किलें बढ़ी, होटलों में टैंकरों से चल रहा काम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की पेयजलापूर्ति आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी चरमराई रही। लोग पेयजल स्रोतों व टैंकरों का सहारा ले रहे हैं। गत बुधवार शाम को बारिश के बाद से नगर की पेयजलापूर्ति ​का मामला गड़बड़ा गया, जिसे तीन दिन में भी जल संस्थान बहाल नहीं कर सका। इससे लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को सोमेश्वर व चनौदा क्षेत्र में अतिवृष्टि से कोसी नदी में काफी गाद बहकर आई। बताया जा रहा है कि पंपों ने काम करना बंद कर दिया। इससे पंपिंग नहीं हो पाने से गत गुरुवार को पूरी तरह पेयजलापूर्ति ठप रही और आज दूसरे दिन भी कतिपय मोहल्लों में अपर्याप्त पेयजलापूर्ति बमुश्किल हो सकी। दूसरे दिन में पर्याप्त आपूर्ति करने में जल संस्थान सफल नहीं हो सका। दो दिनों से नगरवा​सी पेयजल के लिए परेशान हैं। इधर पर्यटक सीजन के चलते पेयजल संकट पैदा होने से होटलों में दिक्कतें हो रही हैं। कई होटल स्वामियों को टैंकरों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी। जहां जल स्रोत हैं, वहां लोगों ने जल स्रोतों का सहारा लिया है। जल संस्थान की ढीली व्यवस्था से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है।

Advertisement



×